Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र के तीज का चौक इलाके में 15 मई देर शाम को दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। जिसमें एक शख्स घायल हो गया। सब्जी विक्रेता दीपक राठौड़ ने बताया कि सब्जी खरीदने को लेकर विवाद शुरू हुआ और विवाद बढ़ता गया और दूसरे पक्ष ने उनके पिता पर तलवार से हमला कर दिया।
दीपक राठौड़ ने बताया, “यह झड़प सब्जियों को लेकर हुई। मेरे भाई ने इन लोगों को सब्जियां दी। हम अपनी सब्जी की गाड़ी को सहारा देने के लिए एक भारी पत्थर का इस्तेमाल करते हैं और मेरे भाई ने मेरे चाचा से वह पत्थर लाने को कहा। उन लोगों को लगा कि वह उनसे बात कर रहा है। उन्होंने मेरे भाई को गाली देना शुरू कर दिया और 15 किलो के पत्थर से उस पर हमला करने की कोशिश की।”
झड़प में दूसरे पक्ष ने राठौड़ और उनके परिवार पर पथराव किया और थोड़ी देर बाद वे और लोगों के साथ वापस आए, जिनमें से एक ने राठौड़ के पिता पर तलवार से हमला कर दिया। उनके पिता की नाक पर चोट आई है। उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घायल की हालत स्थिर है और एमबी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इलाके की संवेदनशीलता और मामले को देखते हुए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और वे इलाके में गश्त कर रहे हैं। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है और अन्य को हिरासत में लेने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।