Rajasthan: राजस्थान पुलिस ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और दूसरे देशों के लोगों के खिलाफ जारी कार्रवाई में 60 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी अप्रवासी फर्जी दस्तावेजों के साथ रह रहे थे और कई जगहों पर काम कर रहे थे। भिवाड़ी जिले में 60 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।
भिवाड़ी ASP अतुल साहू ने बताया, “श्रीमान SP साहब भिवाड़ी के निर्देशन में ये कार्रवाई की गई है, जिसमें भिवाड़ी सर्किल में 25 बांग्लादेश नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं तिजारा सर्किल में 35 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। कुल जिला भिवाड़ी में 60 बांग्लादेशी निवासियों को आज हिरासत में लिया गया है। इसके संबंध में संबंधित विभाग को सूचित करा दिया गया है। अभी इनके संबंध में प्रत्यर्पण की जो कार्रवाई होगी, उसके संबंध में कार्रवाई की जा रही है।”
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भिवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिवाड़ी, टपूकड़ा, खुशखेड़ा, तिजारा और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पुलिस को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था और राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने का निर्देश दिया है।