Rajasthan: जयपुर चिड़ियाघर में जानवरों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए आइसक्रीम की व्यवस्था

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर के मशहूर नाहरगढ़ जूलॉजिकल पार्क में भालुओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए आइसक्रीम दी जा रही है। जैसे ही इसे पेश किया गया, भालू इसकी ओर लपक पड़ते हैं। यह चढ़ती गर्मी से चिड़ियाघर के जानवरों को निजात दिलाने के लिए उठाए कदमों में एक है। चिड़ियाघर अधिकारियों ने दूसरे उपायों के अलावा छायेदार छत और कूलर लगाए हैं, ताकि जानवरों को गर्मी से राहत मिल सके।

आइसक्रीम और फलों के अलावा जानवरों की खुराक में सप्लीमेंट दिए जा रहे हैं, ताकि वे गर्मियों में भी तंदुरुस्त रहें। शहर का अधिकतम तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, इसे देखते हुए चिड़ियाघर अधिकारी जानवरों को गर्मी से बचाने और ठंड पहुंचाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं।

कर्मचारी गोपाल लाल मीणा ने बताया कि “आइसक्रीम दी जाती है भालुओं को दोपहर में और इनके लिए रेन गन चलाई जाती है गर्मी के लिए, जिससे मिट्टी गीली की जाती है। इनकी खुराक पर खास ध्यान दिया जाता है। तरबूज भी आता है इनके लिए। गर्मी के लिए कूलर लगा रखा है इनके लिए। कूलर चलाए जाते हैं। पानी भी चलाया जाता है।”

इसके साथ ही सीनियर वाइल्डलाइफ वेटरीनरी ऑफिसर अरविंद माथुर ने कहा कि “सभी जो वन्य जीव हैं उनके जो नाइट शेल्टर हैं। वहां पे जम्बो कूलर्स लगाए गए हैं। उनके जो एनक्लोजर डिसप्ले एरिया है, वहां पर स्प्रिंकल्स है, रेन गन्स हैं, उसके अलावा स्मॉल वाटर पॉन्ड भी बनाए गए हैं। खास कर जो टाइगर, लायन और जो लेपर्ड्स हैं, उनको हम बाहर जब डिसप्ले में निकालते हैं, उससे पहले उनकोे नहलाया जाता है। जहां तक डाइट का सवाल है, सभी वन्य जीवों की डाइट में गर्मियों के मौैसम में विशेष परिवर्तन किया गया है। जो हमारे स्लॉथ बियर हैं उनको हम फ्रूट, आइसक्रीम दे रहे हैं। उसके साथ साथ हम उनको वाटरमेलन भी उनकोे स्पेशली भी दिया जा रहा है। साथ साथ उनको जौ का सत्तू दिया जा रहा है जो उनको ठंडक प्रदान करता है।”

“जहां तक मेडिसिन का सवाल है सभी जो वन्य जीव हैं, उनकी 24X7 मॉनिटरिंग की जा रही है। उनकी डिवर्मिंग कर दी गई है और आवश्यक विटामिन, मिनरल्स, एंटी स्ट्रेस और इम्यूनो मॉडुलेटर मेडिसिन दी गई है। पानी जोे वन्य जीव जो पीते हैं उसमें हम रोटेशन से इलेक्ट्रोल और ग्लूकोज दे रहे हैं। ये सारे प्रबंध किए गए हैं ताकि आने वाले दिनों में अगर जयपुर में बहुत प्रचंड गर्मी भी पड़ती है तो हमारे किसी भी वन्य जीव पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *