Rajasthan: राजस्थान के गंगानगर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रही पाकिस्तान की एक महिला को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि घटना अनूपगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान सीमा पर तारबंदी पार कर भारतीय इलाके में घुसी महिला को BSF के जवानों ने पकड़ लिया।
पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने बताया कि पकड़ी गई 30 साल की महिला ने अपना नाम अमायरा बताया है और वो पाकिस्तान के बलूचिस्तान की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि BSF और सुरक्षा एजेंसियां अमायरा से पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसका भारतीय सीमा में प्रवेश करने का असली मकसद क्या था?
कौशिक ने बताया कि पाकिस्तानी महिला को BSF ने फिलहाल पुलिस को नहीं सौंपा है। BSF के DIG विपुल भारद्वाज ने कहा, “सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 30 साल की एक पाकिस्तानी महिला को हिरासत में लिया है, जब वो सीमा पार करके भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। महिला ने अपना नाम अमायरा बताया और दावा किया कि वो पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की रहने वाली है।
महिला भारत-पाकिस्तान सीमा पर कंटीली तारें पार करके भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गई, लेकिन BSF कर्मियों ने जल्द ही उसे पकड़ लिया। महिला को अभी तक पुलिस को नहीं सौंपा गया है, क्योंकि BSF और सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं और भारत में प्रवेश करने के उसके मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।”