Rajasthan: राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों के यौनशोषण मामले में आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां वकीलों ने उसके साथ मारपीट की। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश राजीव बदलानी ने कुरैशी को 11 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
अदालत से बाहर आते ही वकीलों ने कुरैशी को थप्पड़, लात-घूंसों से पीटा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ वकील मेज और कुर्सियों पर चढ़कर उसे पीटते दिखे। पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी लड़खड़ाकर गिर भी गए। भारी हंगामे के बीच पुलिस किसी तरह आरोपी को सुरक्षित ले जाने में सफल रही।
हकीम कुरैशी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। राज्य के ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में मुस्लिम आरोपियों द्वारा पांच नाबालिग हिंदू लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िताओं के परिजनों की तरफ से मिली शिकायतों पर 16 फरवरी को तीन एफआईआर दर्ज की गईं। पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।