Rajasthan: राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ के बड़ियाली में 150 फीट के बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
चेतना नाम की बच्ची करीब 44 घंटे से बोरवेल में फंसी हुई है। वे अपने पिता के खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी।
बोरवेल में रस्सी के सहारे कैमरा भी डाला गया है, ताकि बच्ची की हरकत पर नजर रखी जा सके। NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
NDRF वरिष्ठ कमांडेंट, योगेश कुमार मीणा ने कहा, “बच्ची को 10 मीटर ऊपर लाया गया था, लेकिन क्या है कि बोरवेल संकरी होने की वजह से और ऊपर नहीं खिसक पा रही थी बच्ची और काफी सारी समस्या आ रही थी। तो साथ में प्लान बी स्टार्ट कर दिया है।
तो पाइलिंग मशीन जो है मंगवा ली गई है और 150 फीट तक पाइलिंग मशीन की कैपेसिटी होती है, इसलिए कि बच्चा स्टार्टिंग में बच्चा 155 फीट पर था तो कहीं दोबारा 155 फीट पर न पहुंच जाए, इसलिए 10 फीट हम इसकी खुदाई करेंगे। उसके बाद पाइलिंग मशीन मंगवाएंगे काम करने के लिए जिससे हम 160 फीट तक पहुंच सकते हैं।”
एसडीएम बृजेश चौधरी ने बताया कि चेतना को सकुशल बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। बच्ची जिस स्थिति में अटकी हुई है। उसके नीचे थोड़ा दलदल और गीली मिट्टी है, जिससे कुछ दिक्कत आ रही है। बच्ची के नीचे की तरफ रिंग लग गई है। जिसकी मदद से उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही बच्ची को ऑक्सीजन पाइपलाइन की मदद से लगातार दी जा रही है।