Palace on Wheels: भारत की लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ जयपुर पहुंची

Palace on Wheels: भारतीय रेलवे की लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ जयपुर पहुंच गई है इस ट्रेन में दुनिया भर के 31 यात्री सवार थे, भारत के अलावा इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, श्रीलंका, पोलैंड, स्पेन और यूक्रेन सहित आठ देशों के यात्री थे।

ट्रेन के ऑपरेशन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर भगत सिंह ने बताया कि ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ के अंदर दो रेस्टोरेंट हैं, इन्हें आमेर किले के शीश महल और जैसलमेर के गोल्डन फोर्ट की तरह बनाया गया है।

भगत सिंह ने कहा कि “हमने रेस्टोरेंट का काम उन लोगों से करवाया है जिनके पूर्वजों ने आमेर किले के शीश महल को बनाया था।” उन्होंने बताया कि इसके लिए उसी संगमरमर के पैनल का इस्तेमाल किया गया है जो शीश महल में लगाया गया है।

गांधीनगर स्टेशन पर पर्यटकों का स्वागत पारंपरिक ‘काची घोड़ी’ लोक डांस के साथ किया गया। ट्रेन जयपुर से सवाई माधोपुर जाएगी, जहां पर्यटकों को टाइगर सफारी के लिए ले जाया जाएगा। इसके बाद ये चित्तौड़, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, भरतपुर और आगरा होते हुए दिल्ली लौटेगी।

ऑपरेशन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर भगत सिंह ने बताया कि “आज उसका पहला दिन है, कल इसका फ्लैग ऑफ हुआ था और आज ये जयपुर पहुंची हैं। आज ये पहला दिन है इस सीजन का और इस ट्रेन का रेनोवेशन करके इसका जो एक रेस्टोरेंट है, उसको हमने बिलकुल शीश महल थीम पर बनाया है। जिसको कि आप देखेंगे तो खुद ताजूब करेंगे कि जो आमेर किले का शीश महल है, उसके जो पूर्वजों ने शीश महल बनाया है, उनके वशंजों से ही शीश महल हमने बनाया है। एक तो उसकी खासियत ये है। दूसरा सेम उनकी कॉपी है आमेर शीश महल की कॉपी है। दूसरा उसके अंदर जो मार्वल के पैनल लगे हैं, नकाशी के वही पैनल हमने शीश महल में यूज करें। दूसरा रेस्टोरेंट हमने गोल्डन थीम पर गोल्डन फोर्ट जो कि जैसलमेर का फोर्ट कहा जाता है, तो उसको गोल्डन फोर्ट के थीम पर हमने उसको बनाया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *