Kota: बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले 16 साल के छात्र ने राजस्थान के कोटा में आत्महत्या कर ली। यह कोटा में इस साल खुदकशी की 13वीं घटना है, संदीप ने महावीर नगर में अपने पीजी में पंखे से लटककर जान दे दी। वो जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था, वो दूसरी बार परीक्षा देने वाला था, संदीप पिछले दो साल से कोटा में रह रहा था।
हादसे की सूचना के मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने कहा कि “वह बिहार के नालंदा-हिलसा इलाके का रहने वाला था। वह यहां अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने कल रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।”
बता दें कि जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग छात्र की संदिग्ध आत्महत्या का ये तेरहवां मामला है। 2023 में कोटा में छात्रों की आत्महत्या की संख्या 26 थी। हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने कहा कि “थाना हिलसा में, नालंदा बिहार का रहने वाला था, जो यहां रह कर परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जिसने रात में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।”