Jaipur Road Accident: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनास्थल का दौरा किया। यहां सुबह कई वाहनों की टक्कर के बाद आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई थी।
भजनलाल शर्मा ने SMS अस्पताल का भी दौरा किया, जहां घायल भर्ती हैं और डॉक्टरों से बात की। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “ये जो घटना हुई है बहुत ही दर्दनाक है। इस घटना को एक, जिस तरह से सुबह का समय था कारण तो मालूम पड़ेंगे की ड्राइवर ने किस तरह से किया और टैंकर के माध्यम से एक आग का एक तांडव बना सबसे पहले तो मैं इस घटना में जो हताहत हुए हैं उनको मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं और मैं हॉस्पिटल जाकर भी आया हूं।”
“मैं हॉस्पिटल में सभी अधिकारियों को कहा है कि सबको तुरंत प्रभाव से लिया जाए और पहले उनका इलाज किया जाए जो इंजर्ड हैं।”
“सरकार पूरी तरह से घटना के जो भी होगा प्रयास भी करेंगे उनके इलाज भी करेंगे और जो उचित सहयोग होगा वो भी करेंगे। लेकिन ये जो हादसे होते हैं इनको किस तरीके से रोके उस पर सरकार निश्चित रूप से विचार करेंगी।”