Jaipur: भीषण गर्मी से तपते जयपुर में पानी का छिड़काव कर लोगों को राहत देने की कोशिश

Jaipur:  राजस्थान के जयपुर में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखी। तेज धूप और उमस से लोग परेशान दिखे। इससे पहले बुधवार को तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा, यह सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक था।

गुलाबी नगर में जून में तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। लोगों को कुछ राहत देने के लिए नगर निगम ने पूरे शहर में ट्रकों पर लगे वाटर स्प्रिंकलरों से पानी का छिड़काव किया।

चिलचिलाती गर्मी के बीच स्प्रिंकलर लोगों को ठंडक का अहसास कराते हैं। पूरी तरह भीगने के बावजूद वे ताजे ठंडे पानी की बौछार का मजा लेने के लिए बेताब दिखते हैं।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक जयपुर में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है, इसलिए जब तक मानसून नहीं आता, जयपुर के लोगों को ट्रकों पर लगे इन वाटर स्प्रिंकलरों से की जा रही कृत्रिम बारिश से ही कुछ राहत मिल सकती है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “बारिश का बेहतरीन अनुभव हो रहा है हमें। बेहतरीन लग रहा है। बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत ज्यादा गर्मी है। तभी तो पास में खड़े हुए हैं। बेहतरीन लग रहा है हमें। अच्छा लग रहा है।”

“ऐसा पूरा जयपुर में हो जाए तो मजा आ जाए। गर्मी का पता ही नहीं पड़े। बाकी बहुत अच्छा किया। मतलब ये कश्मीर जैसा फीलिंग हो रहा है। टूरिस्टों को भी मजा आया। अभी टूरिस्ट आ नहीं रहे, लेकिन अगर ऐसा इंतजाम हो ना, तो टूरिस्ट खूब आएं यहां। जयपुर में।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *