Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में राज्य के लिए पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। जयपुर बीजेपी दफ्तर में कार्यक्रम के दौरान भजनलाल शर्मा ने कहा कि “हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें (बीजेपी का) सदस्य बनाएंगे, पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं के जरिए हमने हर शख्स को छूने का काम किया है।”
उन्होंने कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा सदस्यता अभियान होगा।” इस दौरान राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहे, ये पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत के बाद की गई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि “हम उनके बीच में जाएंगे और अपना सदस्य भी बनाएंगे और उनसे जो कहा है उसका वादा भी ध्यान दिलाएंगे कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब कल्याण की योजनाओं के माध्यम से, देश के सामाजिक सरोकारों के माध्यम से हमने हर व्यक्ति को छूने का काम किया है।”
इसके साथ ही कहा कि “निश्चित रूप से हमारा ये सदस्यता अभियान दुनिया का सबसे बड़ा सदस्यता अभियान भी होगा और इस सदस्यता अभियान के माध्यम से हम घर-घर पहुंचते हुए सभी को सदस्य बनाएंगे।”