Bikaner: राजस्थान के बीकानेर में पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद नौ घंटे तक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस ने युवक से 11 लाख 32 हजार रुपये की मांग की, यह मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ इलाके से जुड़ा है।
23 जून को राजेंद्र नोसरिया नाम का युवक अपनी मांगे मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया था, राजेंद्र का कहना था कि उसके खिलाफ दर्ज मामले को रफा दफा किया जाए नहीं तो वे ऊपर से छलांग लगा देगा। युवक के पानी की टंकी पर चढ़ जाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। राजेंद्र को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माना।
बीकानेर एसपी ने एक आदेश जारी किया जिसमें थाने में दर्ज मामलों में पुलिस पर दबाव बनाने के लिए टंकी पर चढ़ने की एक युवक को भारी कीमत चुकानी पड़ी। एडिशनल एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि एसपी का आदेश थानाप्रभारी इंद्रकुमार को भेज दिया गया है, जिसमें राज्य सरकार के नियमानुसार युवक की सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत तौर पर पुलिस बल तैनात करने की राशि वसूली जानी है।
बीकानेर एडिशनल एसपी शहर दीपक शर्मा ने कहा कि “पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में घटना हुई थी जिसमें एक व्यक्ति पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया था। उसकी वजह से पुलिस को वहां उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा था और उसके बाद काफी समझाया गया। इसके बाद शाम को ऊपर से उतारा गया था। इस संबंध में जोकि पुलिस के द्वारा अनावश्यक रूप से पुलिस बल तैनात किया गया वहां। उसके संबंध में, उस व्यक्ति के खिलाफ 11 लाख 32 हजार रुपये रिकवरी के रूप में निकाली गई है।”