Ajmer: अजमेर के एक पंप स्टेशन पर क्लोरीन गैस रिसाव, पांच लोग अस्पताल में भर्ती

Ajmer: राजस्थान के अजमेर में किशनगढ़ थाना क्षेत्र के मसानिया पंप स्टेशन पर सिलेंडर से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया, रिसाव बढ़ने से गैस तेजी से फैल गई।

बताया गया कि ये रिसाव पानी में क्लोरीन गैस मिलाने से हुआ था। इससे आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत होने लगी।

रिसाव की सूचना मिलने पर प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे में गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया।

एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि क्लोरीन गैस के संपर्क में आए पांच लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

एनडीआरएफ सहायक कमांडेंट योगेश कुमार मीणा ने बताया कि “एसडीएम किशनगढ़ के माध्यम से हमको पता चला कि क्लोरीन का लीकेज हो गया पीएचडी का जो वॉटर प्लांट है इसमें। सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर ही हमारी टीम मूव कर गई। सबसे पहले विंड डायरेक्शन देखा कौन सा विंड डायरेक्शन है, फिर आसपास की जो पब्लिक थी उनको इवेक्टिड करवाया, दूर करवाया।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *