Rain Alert: गुरुग्राम में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Rain Alert: दिल्ली-NCR के साथ-साथ गुरुग्राम में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, शहर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और गरज-चमक के आसार बने हुए हैं।

लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और ऑफिस जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक इस्तेमाल करें।

मानसून की सक्रियता इस हफ्ते के आखिर तक बनी रह सकती है। इससे तापमान में गिरावट तो होगी, लेकिन भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और बिजली कटौती जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। IMD के मुताबिक, बुधवार से बारिश की तीव्रता कुछ कम होने की संभावना है, लेकिन फिलहाल लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है।

मौसम विभाग के अनुसार सितंबर महीने में भी बारिश का सिलसिला बना रहेगा। सितंबर के दूसरे पखवाड़े में कमजोर मानसून रहेगा। इसके बाद मानसून की वापसी होगी। मानसून की लगातार बारिश से तापमान में भी गिरावट है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अगले चार दिनों 4 सितंबर तक हरियाणा ,एनसीआर में लगातार मानसून सक्रिय बना रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *