Monsoon: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, स्कूल बंद

Monsoon: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से सात जिलों में 21 से 23 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने बढ़ते जलस्तर की वजह से लोगों को नदियों और नालों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।

भारी बारिश से विजिबिलिटी भी कम सकती है और प्रभावित इलाकों में सड़क यातायात बाधित हो सकता है, अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

लोगों से घर के अंदर रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और सभी सुरक्षा सलाह का पालन करने की अपील की गई है। स्थानीय अधिकारी जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हालात पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि “चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर यहां पर भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट है। ऊना और कुल्लू में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। बारिश का जो दौर है वो प्रदेश में जारी रहेगा, हालांकि जो जिलावार चेतावनियां कांगड़ा और चंबा में ऑरेंज अलर्ट और ऊना, शिमला और मंडी में येलो अलर्ट है।”

“जो हमारा भारी से बहुत भारी का जो अलर्ट है तो दिनों के लिए, उसके उपरांत कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसमें पहली बात है कि यो हमारे पानी के स्रोत हैं और जो मेजर रिवर हैं वहां पर पहले से ही पानी का स्तर बढ़ा है, तो वहां पर जाना अवॉइड करें। शिमला है, सोलन है और सिरमौर है, यहां पर विजिबिलिटी बहुत कम बने रहने की संभावना बनी रहेगी इस दौरान।”

इसके साथ ही राजस्व मंत्री जगत नेगी ने बताया कि “जो बारिश अभी हो रही है लगातार तो बहुत ज्यादा नुकसान बारिश से हुआ है, बहुत जगहों पर स्कूलों को बंद करना पड़ा ताकि नुकसान न हो। साथ में सड़क की बात करें तो 200 के करीब पिछले तीन दिन पहले थे, तो वो बढ़कर डबल से भी ज्यादा आज की तारीख में 488 हमारे लिंक रोड बाधित हुई हैं।पिछली बारिश के कारण।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *