Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। मौसम की वजह से नेहरूकुंड से आगे वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पश्चिमी अफगानिस्तान और उससे सटे ईरान के ऊपर चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ उभर सकता है, जिसके अगले दो दिनों के दौरान पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।