Cyclone: चक्रवात ‘दाना’ ओडिशा के तटीय क्षेत्रों की तरफ पहुंकर तबाही मचा रहा है, इस वजह से प्रदेश के सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के गंगासागर में सुबह तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, भीषण चक्रवाती तूफान ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्र, धामरा के उत्तर-उत्तर पश्चिम और हबालीखाती प्रकृति शिविर (भितरकनिका) के उत्तर-उत्तरपश्चिम में केंद्रित है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के आपदा प्रबंधन बल की 13 बटालियन और एनडीआरफ की 14 बटालियन तटीय क्षेत्रों में तैनात की गई हैं।
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम छह बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक फ्लाइट्स स्थगित कर दिया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने 23 से 27 अक्टूबर के बीच 170 से ज्यादा एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों को रद्द कर दी गई हैं।