CG Weather: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश जारी है, ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य के कई स्थानों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है।
राजधानी रायपुर में भी बूंदाबांदी हो रही है, इसके साथ ही कई इलाकों में हल्की बारिश जारी है। अगले कुछ दोनों तक कुछ जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही कई इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 11 जुलाई तक कई जगहों पर बारिश हो सकती है और दक्षिण भागों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं सुकमा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, दुर्ग, राजनंदगांव, कबीरधाम और खैरागढ़ समेत एक-दो जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया गया है।