Jharkhand: 13 दिन बाद घर लौटे अगवा किए गए दो मासूम, सीएम सोरेन ने खुद संभाली थी कमान

Jharkhand: अपनी तोतली जुबां से ये बच्चा यूं ही नहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को थैंक्यू बोल रहा है। ये हेमंत सोरेन की पहल का ही नतीजा है कि 13 दिनों तक अपहरणकर्ताओं के चंगुल में रहने वाले दोनों भाई-बहन अब आजाद हैं।

रांची के जगन्नाथपुर थाना इलाके के मौसीबड़ी इलाके से दो मासूम बच्चे 2 जनवरी को लापता हो गए थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दोनों बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए पूरे राज्य की पुलिस एक्टिव हो गई। खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले पर लगातार नजर बनाए रखी।

आखिरकार झारखंड पुलिस ने 14 जनवरी को दोनों मासूमों को रामगढ़ से बरामद कर लिया। दोनों बच्चों के घर लौटते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चों की सकुशल बरामदगी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस की तारीफ की।

साथ ही रांची के डीसी को बच्चों के परिवार के लिए सभी जरूरी सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया। पुलिस ने इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 12 और बच्चों को भी छुड़ाया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कर दिया कि इस आपराधिक गिरोह की कमर तोड़ने तक पुलिस शांत नहीं बैठने वाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *