Jharkhand: झारखंड के चतरा जिले में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि विकास कुमार यादव (25), गुड्डू यादव (25) और तस्लीम अंसारी (19) को प्रतापपुर थाना क्षेत्र में दुलकी नदी के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, तीनों नक्सली तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के सदस्य हैं।
पुलिस अधीक्षक (SP) विकास पांडे ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर ये गिरफ्तारियां की गईं हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो देसी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और पांच कारतूस जब्त किए गए।