Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 32 हजार लाभार्थियों को वर्चुअली स्वीकृति पत्र बांटे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकानों के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी की, देशभर में पीएमएवाई-जी के 46 हजार लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबियां भी सौंपीं। केंद्र ने पीएमएवाई-जी योजना के तहत झारखंड में गरीबों के लिए एक लाख 13 हजार 400 मकानों को मंजूरी दी है।
पीएम मोदी ने कहा कि “पीएम आवास योजना से गांव को और शहरों में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर तैयार हो रहे हैं, साल 2014 के बाद से देश के गरीब, वंचित और आदिवासी परिवारों को सशक्त बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए। झारखंड समेत देशभर के आदिवासी भाई-बहनों के लिए पीएम जन मन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से जनजातियों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है। जो बहुत पीछे है। ऐसे परिवारों को घर, सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा देने के लिए अधिकारी खुद उन तक पहुंचते हैं। ये प्रयास हमारे विकसित झारखंड के हमारे संकल्पों का हिस्सा है।”