Jharkhand: नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने झारखंड में हजारीबाग के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया, अधिकारियों ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की पांच मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के लिए हजारीबाग का सिटी कोर्डिनेटर बनाया गया था।
वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को एनटीए का पर्यवेक्षक और ओएसिस स्कूल का सेंटर कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया था, अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई पेपर लीक मामले में जिले के पांच और लोगों से पूछताछ कर रही है, उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया।
ईओयू की जांच के दौरान दोनों आरोपित जांच के घेरे में आए थे, सीबीआई से पहले ईओयू मामले की जांच कर रही थी, अधिकारियों ने बताया कि टीम को सवाल हल करने वाले गिरोह के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान नीट यूजी के जले हुए पेपर मिले।
ईओयू ने दावा किया था कि कुख्यात संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया गिरोह को हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से ही नीट का पेपर मिला था, सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में छह एफआईआर दर्ज की हैं।