Navratri: नवरात्रि की दस्तक, अहमदाबाद में गरबा क्लासों में सीखने वालों की भीड़

Navratri: नौ दिन चलने वाले नवरात्र जल्द ही शुरू होने वाले हैं, इससे पहले गुजरात में अहमदाबाद के गरबा क्लास में सीखने वालों की भरमार है, डांस की क्लास त्योहार से महीनों पहले शुरू हो जाती हैं, खास कर युवा वर्ग पारंपरिक स्टेप्स सीखने को बेताब रहता है।

डांस सीखने वालों के मुताबिक पहले की तरह इस साल भी गरबा की नई शैलियां उन्हें लुभा रही हैं। इस साल नवरात्रि का त्योहार तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है, इस दौरान पूरे गुजरात के बाजार रात भर खास संगीत और गरबा डांस कार्यक्रमों से जीवंत रहते हैं।

गरबा ट्रेनर रुचा शाह ने बताया कि “मैं तीन साल से गरबा क्लासेज चला रही हूं। बेसिक टू एडवांस स्टेप्स सारे सिखाती हूं। मेरे पास आठ से 55 एज के सारे लोग आते हैं। बेसिक स्टेप से सबको मैं पर्सनल अटेंशन देती हूं और बेसिक से एडवांस सारे स्टाइल्स, न्यू स्टाइल्स, ओल्ड स्टाइल सबको सिखाती हूं यहां पे। और जब वो थक जाएं तो सिटिंग कोरियोग्राफी करके मजा भी लेते हैं हम लोग। और फैमिली एवरी टाइम मेरी ग्रो होती जाती है।”

इसके साथ ही गरबा प्रेमियों का कहना है कि “गरबा क्लास में काफी मजा आ रहा है। मैंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है। हमारी टीचर क्लास को मनोरंजक बनाती हैं और हर जरूरतमंद की मदद करती हैं। किसी को परेशानी होती है तो वे धीरज के साथ उसे सिखाती हैं। हम कितनी ही बार स्टेप्स भूल जाएं, वे हमें बार-बार सकारात्मक सोच बनाने को कहती हैं।

उन्होंने कहा कि “जब से चालू किया है, तब मैं उनके साथ ही गरबा कर रही हूं। इनिशियली मैं तो ताली भी करती थी, लेकिन बहुत अच्छा फ्लो नहीं था। न वो स्टाइल थी, न वो ग्रिप था तो बस खाली करने के लिए करती थी। शौक तो था, लेकिन अब मुझे मेरी सोसाइटी में ही, इंस्टा पे पोस्ट देख के सब बोलते हैं कि इतना ग्रेसफुल्ली करने लग गए हो, व्हिच इज डिफरेंट और हर साल मुझे इतना मजा आया है, तीन साल से कर रही हूं। जब तक करेंगी, तब तक इनके साथ ही ज्वाइन रहूं ऐसा मुझे लगता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *