Namo Bharat: रेल मंत्रालय ने उद्घाटन से कुछ घंटे पहले भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भुज रेलवे स्टेशन से इस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे, पीएम मोदी अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे।
रैपिड रेल का मकसद इंटरसिटी कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। ये ट्रेन भुज से अहमदाबाद तक 359 किलोमीटर की दूरी 5:45 घंटे में तय करेगी। इस बीच ये नौ स्टेशनों पर रुकेगी, आम लोगों के लिए यह सेवा 17 सितंबर को अहमदाबाद से शुरू होगी, इस यात्रा का किराया 455 रुपये होगा।
रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि “मंत्रालय ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल करने का फैसला किया है।” रेल मंत्रालय के अनुसार दूसरी मेट्रो ट्रेनें केवल छोटी दूरी तय करती हैं, वहीं नमो भारत ट्रेनें अहमदाबाद के आसपास के शहरों से जोड़ेगी। इसमें 12 कोच हैं और 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। रैपिड रेल में कई नई सुविधाएं भी हैं।