Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने पश्चिम एशिया में बढ़ते सुरक्षा हालात पर गहरी चिंता जताई और संयम बरतने की अपील की।
विदेश मंत्रालय (एमओईएफ) ने कहा कि “उन्होंने सात अक्टूबर को इजरायल पर हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की और इस बात पर भी सहमति जताई कि गाजा में बड़े पैमाने पर नागरिकों की जान जाना और मानवीय संकट मंजूर नहीं है और इसे जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए।”
दोनों नेताओं ने वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया, उन्होंने रक्षा और आर्थिक सहयोग पर चर्चा की, जिसमें सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों की जरूरत पर जोर दिया गया।
दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और इन्वेस्टमेंट पार्टनरशिप में हाल ही में हुए पॉजिटिव डेवलपमेंट का भी स्वागत किया और दोनों देशों के बिजनेस के बीच मजबूत संबंधों की अपील की।