Gujarat: एनएचएसआरसीएल ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के रूट पर ट्रेन से होने वाले शोर को कम करने के लिए 1,75,000 से ज्यादा नॉइस बैरियर लगाए जा रहे हैं। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने एक बयान में कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर नॉइस बैरियर लगाने का काम चल रहा है।
एक किलोमीटर के रूट में दोनों ओर दो हजार नॉइस बैरियर लगाए जा रहे हैं। प्री-कास्ट नॉइस बैरियर बनाने का काम छह कारखानों में चल रहा है। इनमें से तीन अहमदाबाद और सूरत में, एक-एक वडोदरा और आनंद में है।
ये नॉइस बैरियर ट्रेन चलने और उसके सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर से पैदा होने वाले शोर को कम करने के लिए लगाए गए हैं, यह नॉइस बैरियर रेल लेवल से दो मीटर ऊंचे और एक मीटर चौड़े कंक्रीट पैनल हैं। हर नॉइस बैरियर का वजन लगभग 830-840 किलोग्राम है।