Gujarat: हाल के दिनों में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ के बीच गुजरात के सूरत से कम से कम 181 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि खादी नदी के उफान की वजह से पानी गांवों और सूरत शहर में पहुंच गया, उनके मुताबिक इससे नदी के किनारे के 91 घर बाढ़ में डूब गए।
लिम्बाडा गांव में बाढ़ के बीच फंसे लोगों को प्राइमरी स्कूल के शेल्टर में पहुंचा दिया गया है, अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण गुजरात के कुछ जिलों में मंगलवार को भारी बारिश हुई और लगातार बारिश की वजह से राज्य में मानसून सीजन की औसत सालाना बारिश बढ़कर 116 प्रतिशत हो गई।
मौसम विभाग ने अगले हफ्ते गुजरात के कई जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इंचार्ज हेमंत ने कहा कि “खादी नदी का ज्यादातर पानी गांवों और सूरत शहर में पहुंच गया है, जिससे नदी के किनारे के 91 घरों में बाढ़ आ गई है। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर 181 लोगों को लिम्बाडा गांव के प्राथमिक विद्यालय में भेज दिया है।”