Gujarat: साबरकांठा और भरूच में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी

Gujarat: गुजरात के कई हिस्सों में लगातार हो रही तेज बारिश ने भीषण तबाही मचाई है, कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खेडब्रह्मा और साबरकांठा जिलों से होकर बहने वाली हरनव नदी उफान पर हैं, बारिश की वजह से नदी में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है।

राजस्थान के उदयपुर, जाडोल और अंबासा के कैचमेंट एरिया में बारिश की वजह से पानी के स्तर में तेजी हुई है, जिससे हरनव नदी उफान पर है।

भरूच में प्रभावित इलाकों में दत्त सोसायटी, मंगल सोसायटी और आसपास के इलाके भी शामिल हैं। बारिश की वजह से पानी घरों में घुस गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

हालांकि यहां के किसान नदी को उफान पर देखकर खुश हैं, क्योंकि इससे ग्राउंडवाटर, बोरवेल और कुओं को भरने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *