Gujarat: गुजरात में अहमदाबाद के निकोल एक्सटेंशन इलाके में तेज बारिश के बाद पानी भर गया, लोग पानी से भरी सड़क पर चलते नजर आए।
गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया, मानसून की वजह से नदियों का स्तर बढ़ने से नवसारी और वलसाड जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया।
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी) के आंकड़ों के मुताबिक नवसारी जिले के खेरगाम में सोमवार सुबह छह तक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 356 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, डांग जिले के डांग-अहवा में 268 मिमी और कपराडा में 263 मिमी बारिश हुई।
नर्मदा, सिरेंद्रनगर, राजकोट, तापी, महिसागर और मोरबी, दाहोद और वडोदरा के कुछ हिस्सों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार देर रात सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी, कच्छ, राजकोट, सुरेंद्रनगर और भावनगर जिलों और दक्षिण गुजरात के भरूच और डांग जिलों के कलेक्टरों से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली।