Gujarat: गुजरात विश्वविद्यालय में एमए अर्थशास्त्र की परीक्षा देने वाले 141 छात्रों में से सिर्फ एक पास

Gujarat:  वीर नर्मदा दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर उसे निश्चित रूप से गर्व नहीं होगा, इस बार यह यूनिवर्सिटी मास्टर ऑफ आर्ट्स इकोनॉमिक्स (एमए अर्थशास्त्र) एक्सटर्नल एग्जाम के निराशाजनक नतीजों को लेकर सुर्खियों है। एमए अर्थशास्त्र एक्सटर्नल परीक्षा देने वाले 141 छात्रों में सिर्फ एक छात्र ही पास हुआ है।

इस बार 192 छात्रों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 51 छात्र ही नहीं आए, बहरहाल यूनिवर्सिटी एग्जाम में 141 में से 140 छात्रों को फेल घोषित करने से कई सवाल खड़े हुए हैं। इतने कम छात्रों के पास होने की क्या वजह है? क्या सवाल ज्यादा कठिन थे? क्या मूल्यांकन प्रक्रिया में कोई गलती हुई है? क्या कोई गड़बड़ी हुई है?

रोचक बात है कि फेल हुए 140 छात्रों में सिर्फ एक छात्र ने अपने अंकों के री-असेसमेंट के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *