Gujarat: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए धाधर नदी पर पुल बनाने का काम पूरा

Gujarat: गुजरात के वडोदरा जिले में धाधर नदी पर पुल बनाने का काम पूरा हो गया है, इससे मुंबई और अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने की योजना और नजदीक पहुंच गई है।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने बताया कि 120 मीटर के पुल में 40 मीटर के तीन फुल-स्पैन गर्डर और 16 से 20 मीटर की ऊंचाई और चार से पांच मीटर के व्यास वाले कई गोलाकार खंभे हैं।

यह पुल भरूच और वडोदरा के बीच बना है, अधिकारियों ने बताया कि “बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर 24 रिवर ब्रिज हैं, जिनमें 20 गुजरात में और चार महाराष्ट्र में हैं।”

बताया गया, “सात रिवर ब्रिज का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। ये नदियां हैं- पार, पूमा, मिंडोला, अंबिका, औरंगा, वेंगानिया और मोहर।” रेलवे ने पहले ही ऐलान किया है कि गुजरात में सूरत और बिलिमोरा के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना का पहला चरण 2026 तक चालू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *