Gujarat: सूरत के अपार्टमेंट में तीन बहनों समेत चार लोगों के शव बरामद

Gujarat: गुजरात के सूरत शहर के अपार्टमेंट में 58 साल की एक महिला, उसकी दो बहन और बहनोई मृत मिले, डीसीपी आर.पी. बरोट ने बताया कि शुरुआती जांच में गैस से चलने वाले गीजर को चालू छोड़ने की वजह से दम घुटने से मौत होने की आशंका है, मौत के वास्तविक कारणों का हालांकि अभी कारण पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सुबह नौ बजे के आस-पास शवों के बारे में सूचना मिली, अधिकारी ने बताया कि फ्लैट मालिक जसुबेन वधेल, उनकी बहन शांताबेन बधेल (53), गौरीबेन मेवाड़ (55) और गौरीबेन के पति हीराभाई (60) के शव अपार्टमेंट में पाए गए।

उन्होंने बताया कि पीड़ित शुक्रवार रात करीब 10 बजे सो गए थे, बारोट ने कहा कि “जसुबेन का बेटा सुबह करीब आठ बजे उन्हें देखने गया और उन्हें बेहोश पाते ही पुलिस को सूचना दी। पीड़ितों ने उल्टी की थी। घटनास्थल से सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”

उन्होंने बताया कि मौत की असली वजह का अभी तक पता नहीं लग पाया है, लेकिन पीड़ितों की मौत दम घुटने के कारण होने की आशंका है। बारोट ने कहा कि आत्महत्या की आशंका कम है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

डीसीपी आर. पी. बारोट ने कहा कि “अभी सुबह में जो कॉल मिली थी। उसपर आकर चेक किया गया है। एक घर में फ्लैट में चार डेड बॉडी मिली है। तीन महिला और एक पुरुष की है। जो महिला है उसमें जो जसुबेन है वो मालिक है फ्लैट की। बाकी जो महिलाएं है वो बहनें हैं उनकी और जो पुरुष है वो उनके बहनोई हैं। शुरुआती जांच में अभी ऐसा पता चला है कि जसुबेन बहन के लड़के का ऑपरेशन हुआ था और उसमें सभी उसकी खबर पुछने के लिए अदंर आए थे। रात को सभी लोगों ने लड़के के घर खाना खाया है और खाना खाकर वो सभी अपने घर में सो गए थे। सुबह में उसके लड़ने ने आकर चेक किया तो उनकी डेड बॉडी मिली है। अभी तो शुरुआती है उसमें उल्टी हुआ जैसा दिखा रहा है। तो उसके सैंपल लिए जा रहे हैं और घर में जो है गैस गीजर वो चालू हुआ मिला है। वो संभावना देख रहे हैं कि गैस बनने से हुए तो नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *