Gujarat: सूरत के मॉल में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करके बनाया दुनिया का सबसे बड़ा मोजैक

Gujarat: गुजरात के सामाजिक संगठन कामाख्या इंडिया ने सूरत के एक मॉल में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करके दुनिया की सबसे बड़ी मोजैक इमेज बनाई है, यह संगठन महिलाओं के लिए सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण के अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए काम करता है।

मॉल में 200 वर्ग मीटर के एरिया में बनाए गए इस मोजैक में करीब 18,400 सेनेटरी पैड का इस्तेमाल किया गया और इस पर कामाख्या इंडिया का लोगों भी डिजाइन किया गया। सामाजिक संगठन के इस काम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है।

मोजैक का मकसद पीरियड को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ाना है ताकि फीमेल इसे छिपाए नहीं, बल्कि स्वच्छता के बारे में ध्यान रखें। कामाख्या इंडिया के मुताबिक, मोजैक में इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी पैड संगठन की ओर से अलग अलग जनजातीय इलाकों और गांवों में बांटे जाएंगे।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी स्वप्निल डांगरेकर ने बताया कि यह सबसे बड़े सेनेटरी पैड मोजैक लोगो का एक प्रयास था। हमने यह नई कैटेगरी बनाई थी और हमने 50 वर्ग मीटर की मिनीमम जरूरत तय की थी। गाइडलाइंस में कहा गया था कि ये पूरी तरह से सेनेटरी पैड से बना होना चाहिए और हमने जांच की है ये पूरी तरह से सेनेटरी पैड से बना है। ये लोगों उस लोगो के समान है जो उन्होंने हमें सौंपा है और ये वास्तव में 50 वर्ग मीटर से ज्यादा है। ये 169.97 वर्ग मीटर है, इसलिए ये न्यूनतम जरूरत से कहीं ज्यादा है और इसने हमारी तरफ से निर्धारित हर गाइडलाइंस को पार कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *