Gujarat: कच्छ में मुंद्रा पोर्ट पर एमएससी अन्ना डॉक हुआ, नया रिकॉर्ड बना

Gujarat: अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने रबताया कि मुंद्रा पोर्ट ने किसी भी भारतीय बंदरगाह पर सबसे बड़े कंटेनर जहाज का स्वागत करके एक और रिकॉर्ड बना दिया है।

एमएससी अन्ना 26 मई को मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचा है, एमएससी अन्ना एक बड़ा जहाज है जिसकी कुल लंबाई 399.98 मीटर है, इसे क्षमता के हिसाब से अब तक का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज माना जाता है।

एपीएसईजेड ने बताया है कि इसका आगे का ड्राफ्ट 16.3 मीटर है, जिसे केवल अडाणी पोर्ट्स मुंद्रा में ही समायोजित किया जा मुंद्रा एयरपोर्ट पर ही डॉक किया जा सकता है। देश के किसी दूसरे बंदरगाह पर इसे खड़ा नहीं किया जा सकता।

जुलाई 2023 में अडाणी पोर्ट्स ने दुनिया के सबसे लंबे कंटेनर जहाजों में से एक, एमवी एमएससी हैम्बर्ग को बर्थ करके एक रिकॉर्ड बनाया था। जिसकी कुल लंबाई 399 मीटर और क्षमता 16,652 टीईयूएस है।

इसके अलावा बयान में कहा गया है कि इसका कंटेनर टर्मिनल CT-3 एक साल में तीन मिलियन TEUS को मैनेज करने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बन गया है, टर्मिनल ने नवंबर में तीन लाख से ज्यादा टीईयूएस का मासिक हैंडलिंग रिकॉर्ड भी हासिल किया, जो भारत में सबसे ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *