Gujarat: गुजरात के वडोदरा में पानीपुरी बेचने वाले प्रकाश कुशवाहा की बेटी ने धमाल मचा दिया है, पूनम कुशवाहा को गुजरात बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 99.72 फीसदी अंक आए हैं।
छात्रा पूनम कुशवाहा ने कहा कि “मेरे पर्सेंटाइल 99.72 है परसेंटेज 96 है, पहले शुरुआत में जब 10वीं शुरु हुई थी तो बहुत ही मेहनत की थी। फिर स्टार्टिंग में बहुत ही मेहनत की थी, रेगुलर वर्क किया था तो लास्ट में इतना बर्डन जैसा नहीं लगा। ऐसा कोई टाइम टेबल फॉलो नहीं करती थी मैं। ऐसे रेंडमली नहीं पड़ती थी मैं, ढाई बजे स्कूल से आती थी। जब मूड फ्रेश हो तब ही पढती थी ताकि कंसंर्टेट अच्छे से कर पाऊं।
पूनम की मां बेटी की कामयाबी पर फूली नहीं समा रहीं, उन्हें उम्मीद है कि पूनम बड़ी होकर डॉक्टर बनने का सपना पूरा करेंगी, पूनम के पिता को बेटी की उपलब्धि पर गर्व है, उन्होंने इसका सेहरा उनकी कड़ी मेहनत के सिर बांधा। पूनम की कामयाबी कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, ये चुनौतियों से लोहा लेने, दृढ़ संकल्प और समर्पण की अद्भुत मिसाल है।
इसके साथ ही पूनम के पिता प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि “घर पर पढ़ाई करती थी फिर स्कूल जाती थी। सात बजे जाती थी औऱ 2 बजे वापस आती थी। फिर आती थी तो एकाध घंटे आराम करती थी। फिर वापस पढाई चालू हो जाती थी, रात के 11 बजे तक। 11 बजे के बाद वो लोग आराम करते थे।