Gujarat: अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही तेजी से नीचे आने लगा और हवाई अड्डे के नजदीक ही मेघाणी नगर के बीजे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के आवासीय परिसर पर गिर गया, जिससे परिसर को भारी नुकसान पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने ये जानकारी दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी कहा कि हवाई अड्डे के नजदीक मेघाणी नगर के बीजे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के आवासीय परिसर में रह रहे कई लोग विमान के गिरने से घायल हो गए, हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
प्रत्यक्षदर्शी हरेश शाह ने से बातचीत में दावा किया कि विमान बहुत नीचे उड़ रहा था और यह सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध चिकित्सकों के आवासीय परिसर पर गिरा।
उन्होंने कहा कि ‘‘वहां कई पांच मंजिला इमारतें हैं, जिनका इस्तेमाल चिकित्सकों के आवास के तौर पर होता है। वहां रहने वाले कई लोग घायल हो गए हैं क्योंकि हादसे के तुरंत बाद इमारतों में भी आग लग गई।’’ एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि परिसर में खड़ी कई कार और वाहन भी आग की चपेट में आ गए।
लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की उड़ान (एआई171) अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपराह्न करीब 1:40 बजे उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे और हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि “बहुत तेज़ आवाज़ हुई और मैं बाहर भागा और देखा… इमारत के कांच टूट गए जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वहां डॉक्टर थे जिन्होंने कहा कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वहाँ 8-9 रेजिडेंट डॉक्टर थे… ”