Gujarat: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में बहुत ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, चाय की दुकान में काम करने वाले आसिफ मोहम्मद को 115 करोड़ रुपय का नोटिस इनकम टैक्स विभाग ने भेजा है।
आसिफ मोहम्मद पिछले 25 सालों से एक स्थानीय होटल में काम कर रहे हैं और फिलहाल उन्हें 10 हजार रुपये सैलरी मिलती है। आसिफ के बैंक खाते में केवल इन दिनों केवल 475 रुपये हैं, ऐसे में 115 करोड़ रुपये के नोेटिस ने उन्हें बुरी तरह से हिला दिया है।
आसिफ ने कहा कि उन्हें आयकर विभाग से एक नहीं, बल्कि तीन नोटिस मिले हैं, जिनमें से हर नोटिस में राशि का भुगतान करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा, “115 करोड़ रुपये के आयकर नोटिस के बाद, हमने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने जांच का भरोसा दिलाया है।”
इस मामले पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि ये पहचान, धोखाधड़ी या लिपिकीय गलती का मामला हो सकता है।
होटल के कर्मचारी और इनकम टैक्स का नोटिस पाने वाले आसिफ मोहम्मद ने कहा कि “115 करोड़ रुपए के आयकर नोटिस के बाद हमने पुलिस में केस दर्ज कराया है। उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है। मैं यहां 25 साल से काम कर रहा हूं।”