Gujarat: ATS और तटरक्षक बल ने 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए

Gujarat: गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) और भारतीय तटरक्षक बल ने अरब सागर से 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए जिसे तस्करों ने भागने से पहले समुद्र में फेंक दिया था। अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी। तटरक्षक बल ने विज्ञप्ति में कहा कि जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री ‘मेथमफेटामाइन’ होने का संदेह है और इसे आगे की जांच के लिए ATS को सौंप दिया गया है।”

ATS और तटरक्षक बल ने 12 तथा 13 अप्रैल की रात को गुजरात के तट से सटे अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास संयुक्त अभियान को अंजाम दिया। विज्ञप्ति में कहा गया कि तटरक्षक जहाज को आते देख तस्करों ने तस्करी का सामान समुद्र में फेंक दिया और IMBL की ओर भाग गए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

DIG सुनील जोशी ने कहा, “अभी रिसेंट के केस में गुजरात ATS के इंस्पेक्टर जेएम पटेल को एक इन्फोर्मेशन मिली, कि एक पाकिस्तान का सप्लायर है फिदा, वो फिदा लगभग 400 केजी का मेटरियल पोरबंदर के सामने एक तमिलनाडु की वोट को देने वाला है और ये वोट आगे उसको कैरी करके तमिलनाडु लेकर जाने वाली है।

इस इन्फोर्मेशन के ऊपर तत्काली टीम बनाई गई। गुजरात ATS के इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर भूपेंद्र बागेला इनको कोस्टगार्ड के साथ अटैच किया गया। कोस्टगार्ड के शिप द्वारा जो इन्फोर्मेशन वाली जगह है 12 और 13 तारीख की रात के दरमियान वहां पर वो पहुंचे। उनके रडार पर एक छोटी फिशिंग वोट पाकिस्तानी दिखाई भी दी, उस वोट को पकड़ने के लिए जब इंडियन कोस्टगार्ड का शिप वहां जब वहां पहुंचा तो इस फिशिंग वोट ने भी देख लिया था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *