Monsoon: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कुल्लू के लिए भेजी राहत सामग्री

Monsoon: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन से कुल्लू जिला के लिए राहत सामग्री के साथ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि बीते साल बारिश से हुए भारी नुकसान के कारण इस वर्ष हर स्तर पर पूरी तैयारी, सावधानी और सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से उचिच कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि ऐसी हालात में लोगों को तुरंत राहत उपलब्ध करवाई जा सके।

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने के कारण 77 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं। शिमला मौसम कार्यालय ने अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी देते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि “पिछले साल भी आपदा आ गई थी तो हमें बार बार राहत सामग्री भेजने की आवश्यकता पड़ गई थी, अबकी बार रेड क्रॉस के द्वारा हमने इस बात को सुश्निचित करने को प्रयत्न किया है कि पहले ही हर जिलो में जहां जहां इसकी आवश्यकता पड़ती है। मैं भेजने का काम करुंगा ताकि समय पर उसकी उपयोगता सिद्द हो जाए। इसी नाते आज कुल्लू जिले के लिए पहली बार राहत यह सामग्री गाड़ी के साथ भेजे हैं। पिछले बार भी कुल्लू में लगभग छह गाड़ियां हमने भेजने को काम किया था क्योंकि वहां पर प्रकृति आपदा बहुत हो गई थी। तो जहां-जहां आवश्यकता होगी वहां पर राज्य भवन इस बार पूरी तरह से सतर्क है।

पिछले साल भी कहा कि सरकार भी करेगी लेकिन राज्य भवन उसके पहले अपने जिम्मेदारी को समझते हुए हर जिले में भेजने का काम करेगा। आज वहीं पहली गाड़ी कुल्लू में भेजा हूं और हमारे रेड कॉस के लोग काफी तत्पर पर है जिसके अधार पर वे काम कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *