Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौसा, करौली और भरतपुर जिलों में बारिश प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में नागरिकों के साथ खड़ी है राजस्थान सरकार, प्रदेश में हुई अत्यधिक वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर, आज प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया तथा वर्तमान स्थिति का विस्तृत अवलोकन एवं मूल्यांकन किया।
इसक साथ ही कहा कि ‘सेवा परमो धर्मः’ के संकल्प के साथ हमारी सरकार प्रभावित जनमानस को त्वरित व प्रभावी सहायता तथा समुचित राहत प्रदान करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर क्रियाशील है।
भरतपुर, अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग में तेज बारिश की चेतावनी है, पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। बारां, बूंदी, कोटा और टोंक जिलों के लिए ‘रेड’ और भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर और करौली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट है, प्रशासन ने इन जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है।