Rajasthan: राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह नागौर में किसानों को चेक मिले। इसके साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बातचीत करने का अवसर भी मिला। नागौर टाउन हॉल में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन और किसान उत्पादक संगठनों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि “राजस्थान दिवस के दूसरे दिन किसानों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। नागौर जिले से दो लाभार्थियों के नाम भेजे गए, जिनमें से एक श्री राम किशोर को सीएम भजनलाल से बात करने का अवसर मिला। क्षेत्र के एफपीओ और अन्य लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए।”
राजस्थान दिवस मनाने के लिए पूरे राज्य में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। फार्म पॉन्ड (खेत तलाई) योजना, जिले के 74 किसानों को 29.28 लाख रुपए की अनुदान सहायता प्रदान की गई। कृषि यंत्र योजना, 720 किसानों को 318.67 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई गई।