BSF: इस साल देश में गर्मी कितनी पड़ रही है, यह दिखाने के लिए राजस्थान के अनूपगढ़ जिले की कैलाश पोस्ट के पास बीएसएफ के जवान ने रेत में अंडा दबाया और दिखाया कि कुछ देर बाद ही वह पूरी तरह से पक गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इससे पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात जवान तपती रेत का इस्तेमाल कर कुरकुरे पापड़ भी सेकेंडों में भूनते हुए वीडियो वायरल हो चुका है, इस सीमा चौकी पर गर्मियों के दौरान पारा लगातार 40 या उससे ऊपर ही रहता है, इतनी गर्मी के बावजूद जवान हरदम मुस्तैद रहते हैं।
बीएसएफ जवान विजय सिंह ने कहा कि इस समय तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, इतनी भीषण गर्मी में भी हमारे जवान सीमाओं की इसी तरह से रक्षा करते हैं। इनको स्ट्रोक और लू से बचाने के लिए हम इन्हें रेगुलर नींबू पानी, जल-जीरा और ओआरएस देते रहते है वो भी ड्यूटी जाने के बाद और जाने से पहले भी।
कंधों पर ऑटोमैटिक वैपन और आंखें दूरबीन में गड़ाए जवान भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हर दिन छह घंटे की गश्त करते हैं, देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।