Snowfall: कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप, गुलमर्ग के अफरवत, जोजिला दर्रा, कुपवाड़ा के बंगस, गुरेज घाटी के राजदान दर्रा और बाकी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है।
वहीं, श्रीनगर समेत घाटी के निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया। घाटी में दिन के तापमान में लगभग 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। श्रीनगर का सोमवार को अधिकतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस रहा, जो एक दिन पहले 22.6 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों तक कश्मीर में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है।
जम्मू-कश्मीर के राजदान टॉप पर ताजा बर्फबारी..#RazdanTop #Bandipora #snowfall #Jammu #Snowfall pic.twitter.com/d6KrlUgBYG
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) October 6, 2025