IMD: भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि 18 अप्रैल से उत्तर भारत को बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी, जबकि दक्षिणी भारत में गर्मी और उमस भरे दिन रहेंगे। IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने दिल्ली में कहा कि हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18 और 19 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होगी। IMD ने राजस्थान के लिए दो दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
मैदानी इलाकों पंजाब और हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां 18, 19 और 20 अप्रैल को ‘हल्की बारिश’ की संभावना है। पूर्वी भारत के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां 18 और 19 अप्रैल को गरज के साथ बारिश होगी और हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी। दिल्ली-एनसीआर का तापमान अगले दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा और पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। 19 अप्रैल को यहां हल्की बारिश हो सकती है।
IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, “अगर आप नॉर्थ-वेस्ट इंडिया की बात करें तो इस समय जो तापमान हैं वो बढ़े हुए हैं, सामान्य से थोड़े ज्यादा हैं। खासतौर पर अभी हमारा ये मैप देखिए, अभी हमारा राजस्थान के लिए, खास तौर पर वेस्ट राजस्थान के लिए रेड अलर्ट है। हम सीवियर हीट वेव कंडीशन एक्सेप्ट कर रहे हैं। गर्म रात भी एक्सेप्ट कर रहे हैं। दिन का तापमान भी गर्म करने का अनुमान है, उसके साथ ही रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहेंगे।
वेस्ट राजस्थान के लिए आने वाले दो दिन के लिए हमारा रेड अलर्ट है। उसके बाद इसका इंटेंसिटी कम हो जाएगा। ऐसे ही ईस्ट राजस्थान के लिए वहां भी हीट वेव कंडीशन रहेगी। साथ ही गर्म रात रहेगी। उसके लिए लिए भी हमारी आने वाले दो दिन के लिए हमरा ऑरेंज अलर्ट है। उसके बाद इसका इंटेंसिटी कम हो जाएगा। इसका कारण ये है कि वेस्टर्न डिस्टर्ब मेंट कल से ही रहेगा हिमालय पर।
लेकिन 18 और 19 को वेस्टर्न हिमालय रीजन जैसे हमारा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है और साथ में आंधी तूफान, मूसलधार बारिश रहने का अनुमान है। उत्तराखंड में भी 18-19 को आंधी तूफान, मूसलधार बारिश का अनुमान है, जिसके लिए हमने ऑरेंज अलर्ट दिया है। अगर आप मैदान की बात करें तो हम मैदान में उम्मीद कर रहे हैं 18, 19, 20 के लिए। हल्की बारिश, आंधी तूफान रहेगा पंजाब, हरियाणा में। अगर एनसीआर-दिल्ली की बात करें तो 19 को आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश रहने का अनुमान है।”