Maharashtra: गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार सुबह से ही महाराष्ट्र के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके साथ ही पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. भारत के अलग-अलग हिस्सों से कई तस्वीरें सामने आ रही है.
भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है, खास तौर पर पूरे महाराष्ट्र में गणपति उत्सव की धूम देखने को मिल रही है, मुंबई में 69 किलो की सबसे महंगी सोने के मूर्ति बनाई गई है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहें हैं.
Maharashtra:
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर, सबसे प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में से एक लालबागचा राजा और माटुंगा में जीएसबी सेवा मंडल के गणपति की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सेंट्रल मुंबई के लालबाग पहुंचे। गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए मुंबई में 13,750 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सिद्धिविनायक में आज के दिन की स्पेशल आरती, जहां बप्पा का स्वागत किया जा रहा है.