Bhubaneshwar: हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन से पहले जगन्नाथ मंदिर में हवन

Bhubaneshwar: पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में मंदिर के आसपास हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन से एक दिन पहले हवन किया जा रहा था। श्रीजगन्नाथ संस्कृति से संबंधित लगभग 120 प्रजाति के छोटे-बड़े वृक्ष लगाए जा रहे हैं। बफर जोन के पांच मीटर के भीतर,महाप्रभु श्री जगन्नाथ, बहन देवी सुभद्रा और बड़े भाई महाप्रभु बलभद्र की दैनिक पूजा के लिए छोटे पेड़ लगाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 17 जनवरी को इस परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह कॉरिडोर पूरी तरह बनकर तैयार हैं। बता दें, पुरी हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना का अनावरण दिसंबर 2019 में पवित्र शहर पुरी को विकसित करके एक अंतरराष्ट्रीय स्थल के रुप में बदलने के लिए किया गया था। जो बनकर तैयार हो गई हैं। इसे सभी श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

इस की लागत 800 करोड़ रुपए हैं। कॉरिडोर के चालू होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस कॉरिडोर के बनने से मंदिर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी के 75 मीटर के कॉरिडोर के भीतर के क्षेत्र को विकसित किया गया है।

पुजारी ने कहा कि “हेरिटेज कॉरिडोर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में आज यज्ञ शुभारंभ हो रहा है और वैदिक ब्राह्मण के मुखारविंद से वेद ध्वनि हो रहा है।चारों द्वार में चार वेद पाठ किया जाता है। श्रीजगन्नाथ मंदिर के सभी दरवाजें पर फूलों से सजावट की गई है। यहां लोग कीर्तन कर रहे हैं। ढोल कीर्तन बजा कक भगवान के नाम का जय जयकार हो रहा है। मंदिर में दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु लाइन में खड़े हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *