Train Accident: रेलवे ने मुंबई-हावड़ा मेल दुर्घटना में हेल्पलाइन नंबर जारी किया

Train Accident: रेलवे ने झारखंड में डिरेल हुई मुंबई-हावड़ा मेल के यात्रियों के संबंध में जानकारी लेने के लिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन पर ‘हेल्प डेस्क’ बनाया है।

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। दक्षिण-पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि हावड़ा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9433357920, 033-26382217, शालीमार के लिए 7595074427, 6295531471 और खड़गपुर के लिए 03222-293764 हैं।

इसके अलावा मुंबई के लिए हेल्पलाइन नंबर 022-22694040, भुसावल के लिए 08799982712, नागपुर के लिए 7757912790, टाटा के लिए 0657-2290324, चक्रधरपुर के लिए 06587-238072, राउरकेला के लिए 0661-2501072, 0661-2500244 और झारसुगुड़ा के लिए 45-272530 हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन में जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बाराबाम्बू के पास सुबह तीन बजकर पैंतालीस मिनट पर हुआ। इस घटना में अभी तक दो लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *