Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची में राजभवन ने 52 एकड़ में फैले विशाल उद्यान के दरवाजे जनता के लिए खोल दिए। इस उद्यान में आने वालों को सर्दियों के फूलों के शानदार कलेक्शन देखने को मिल रहा है। इस साल के प्रदर्शन का केंद्र बिंदु ‘अशोक उद्यान’ है, जो एक शानदार गुलाब का बगीचा है, जिसमें 400 से ज्यादा गुलाब की प्रजातियों को देखा जा सकता है।
उद्यान में गुलाब के अलावा अलग-अलग तरह के पेड़ और औषधीय पौधे भी हैं। पर्यटक बुद्ध उद्यान में भी घूम सकते हैं, जहां के शांतिपूर्ण नजारे और ग्रीनहाउस सुंदर वातावरण बनाते हैं। रामगढ़ और हज़ारीबाग जैसे जिलों सहित आसपास के लोग उद्यान की सुंदरता को देखने के लिए यहां आ रहे हैं। उद्यान 12 फरवरी तक जनता के लिए खुला रहेगा।