Gujarat: गुजरात के भावनगर में बाढ़ के कारण एक बस फंस गई, रात भर जारी ऑपरेशन में तमिलनाडु और पुडुचेरी के 27 श्रद्धालुओं सहित 29 लोगों को बस से बाहर सुरक्षित निकाला गया।
डीएम आर. के. मेहता ने बताया कि कोलियाक गांव के पास एक नाले पर बंस फंस गई, श्रद्धालु निष्कलंक महादेव मंदिर के दर्शन करने के बाद भावनगर की तरफ जा रहे थे। इलाके में बारी बारिश के कारण नदी पर बना मार्ग जलमग्न हो गया। इसके बावजूद बस चालक ने नदी पार करने का निर्णय लिया। इस दौरान बस का अगला हिस्सा नदी में डूब गया, जबकि पिछला हिस्सा सड़क पर फंसा रह गया।
ऑपरेशन के दौरान बचावकर्मी एक मिनी ट्रक में घटनास्थल पर पहुंचे और बस के सभी 27 तीर्थयात्रियों और बस चालक और क्लीनर को बस की पिछली खिड़की के माध्यम से मिनी ट्रक में शिफ्ट कर दिया। इस दौरान 29 लोगों से भरा मिनी ट्रक भी सड़क पर फंस गया, जिसके बाद बड़ा ट्रक मंगाया गया और सभी लोगों को उसमें शिफ्ट किया गया। भावनगर में सभी यात्रियों को खाना और दूसरी राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।