Gujarat: गुजरात के सूरत में किम और कोसांबा स्टेशनों के बीच किम नदी पुल के पास ट्रेन को पटरी से उतारने की कथित कोशिश को नाकाम कर दिया गया, कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर ट्रेन को डिरेल करने के लिए ट्रैक से छेड़छाड़ की थी।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने ट्रैक के स्लीपर को सुरक्षित करने वाले 71 एंकरों को हटा दिया था और पटरियों पर एक जोगल फिशर प्लेट रख दी थी, रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर की जा रही है।
डीवाईएसपी आर. आर. सरवैया ने कहा कि “जो सूरत ग्रामीण इलाका है उसके पास रेलवे ट्रैक के ऊपर जो लाइन मैन हैं उनकी पेट्रोलिंग होती। तो सुबह में उनको साढ़े पांच बजे में उनको ध्यान में आया कि रेलवे ट्रैक कि फिश प्लेट निकाली गई है और उसके नट-बोल्ट भी खोल कर निकाल लिए गए हैं। ऐसा उनकी पेट्रोलिंग में ध्यान में आने के बाद तुरंत उन्होंने रेलवे तंत्र को अलर्ट किया था और उसके बाद तुरंत रेलवे के जो इंजीनियर और बाकी जो विभाग हैं उन लोगों ने इसको रिपेयर करके ट्रेन व्यवहार है वो पहले की तरह चालू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई थी, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, जीआरपी और उसके बाद ग्रामीण पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद सब लोग सीनीयर पुलिस अधिकारी सूरत ग्राम से एसपी और बाकी सभी अधिकारी और यहां के लोकल पुलिस स्टाफ भी आ चुके हैं। जीआरपी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के साथ मिल कर ये जो पूरा मामला है उसको डिटेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, मामला रजिस्टर किया जा रहा है। इसके अंदर जो भी दोषी होंगे उनके सामने कार्रवाई तुरंत की जाएगी।”